November 28, 2024

हरियाणा स्टेट सब जूनियर बैंडमिंटन चैम्पियनशिप में रोहतक व गुडग़ांव का रहा दबदबा

Faridabad/Alive News : सैक्टर-14 स्थित मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल में पिछले चार दिनों से चल रही 55वीं डा. ओ.पी.भल्ला हरियाणा स्टेट सब जूनियर बैंडमिंटन चैम्पियनशिप का आज समापन हो गया। चैम्पियनशिप में रोहतक व गुडग़ांव के खिलाडिय़ों का दबदबा रहा, जबकि अंडर-11 बॉयज वर्ग में फरीदाबाद ने बाजी मारी। इस अवसर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी देवेन्द्र सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। आए हुए अतिथि हरियाणा बैंडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अजय सिंघानिया, एस.के. मिश्रा, जिला फरीदाबाद बैंडमिंटन एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डा.अमित भल्ला, मानव रचना स्पोटर््स एकाडमी के निदेशक सरकार तलवाड़ का जिला फरीदाबाद बैंडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव संजय सपरा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

इस अवसर पर जिला फरीदाबाद बैंडमिंटन एसोसिएशन के टैक्नीनिकल कमेटी के चेयरमैन रवि कालरा, संयुक्त सचिव हेमंत शर्मा व अलका चुग विशेष रूप से मौजूद थे। समापन अवसर पर खेले गए अंडर-11 आयु वर्ग में फरीदाबाद के प्रनिथ बराथी ने पंचकूला के जयेश दुग्गल को 21-10, 21-11 से सीधे सैटों में आसानी से हरा दिया। जबकि बॉयज 13 आयु वर्ग में रोहतक के वेदांत पाहवा ने गुडग़ांव के आर्यन डांगी को 21-12, 21-11 से सीधे सैटों में हराया। अंडर-13 गल्र्स सिंगल आयु वर्ग में गुरूग्राम की देवांशी दलाल ने झज्जर की गौरी कालिया को हराया। जबकि बॉयज डबल अंडर-11 आयु वर्ग में रोहतक के जतिन कुमार व निलेय की जोड़ी ने गुडग़ांव की लक्ष्य फौगाट व यहब यादव की जोड़ी को हराया। अंडर-11 गल्र्स सिंगल आयु वर्ग में गुडग़ांव की नंदनी आचार्य ने हिसार की ज्योति को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। गल्र्स डबल अंडर-11 आयु वर्ग में पानीपत की आराध्य जागलान व सानवी सैनी की जोड़ी ने पानीपत की ही अभिश्री व सारा की जोड़ी को हराया। गल्र्स डबल अंडर-13 फाईनल मुकाबले में झज्जर की जोड़ी गौरी कालिया व जोईल राणा ने गुरूग्राम की देवांशी दलाल व दिव्यांशी की जोड़ी को हराया। वहीं बॉयज डबल-13 आयु वर्ग में रोहतक की जयवर्धन हुड्डा व वेदांत पाहवा की जोड़ी ने रोहतक की ही जगदीप नांदल व जतिन की जोड़ी को आसानी से हराकर फाईनल का खिताब जीता।

समापन अवसर पर उपस्थित खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि देवेन्द्र सिंह ने कहा कि यह हरियाणा सरकार की खेल नीति का ही परिणाम है कि आज हरियाणा खेलों में तरक्की कर रहा है और बैंडमिंटन में भी राष्ट्रीय स्तर के चार खिलाड़ी हरियाणा से ही है। हरियाणा बैंडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अजय सिंघानिया ने सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रतियोगिता में शिरकत करने वाले सभी खिलाडिय़ों का भविष्य उज्जवल है। उन्होंने फरीदाबाद में प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए डा. अमित भल्ला का भी आभार जताया।

जिला फरीदाबाद बैंडमिंटन के जिलाध्यक्ष डा. अमित भल्ला ने कहा कि फरीदाबाद में अन्र्तराष्ट्रीय स्तर का खेल मंच प्रदान करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है और आज उसी का परिणाम है कि फरीदाबाद के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है। साथ ही उन्होंने कहा कि मानव रचना स्पोट्र्स एकाडमी की स्थापना के समय उनके मरहूम पिता डा. ओ.पी.भल्ला की यही सोच रही थी कि फरीदाबाद के खिलाडिय़ों को एक बेहतर मंच प्रदान किया जाए। जिससे कि यहां के खिलाडिय़ों का भविष्य उज्जवल हो सके। आज उन्हें उनके सपनों को साकार होते देखकर दिल की गहराईयों से खुशी हो रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि फरीदाबाद के खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर फरीदाबाद का नाम देशभर में रोशन करेगें।

मानव रचना स्पोट्र्स एकाडमी के निदेशक सरकार तलवाड़ ने कहा कि मानव रचना शिक्षण संस्थान के संस्थापक डा. ओ.पी. भल्ला के निर्देश पर उन्होंने तीन साल के अथक मेहनत से मानव रचना स्पोट्र्स एकेडमी को स्थापित किया। आज एकेडमी में प्रशिक्षणरत खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश व विदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों को अपनी फिटनेस पर भी पूरा.पूरा ध्यान देना चाहिए क्योंकि गेम का आधे से ज्यादा हिस्सा अच्छी फिटनेस पर ही निर्भर करता है और खिलाड़ी ही नहीं खिलाडिय़ों के अभिभावकों को भी अपनी फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि वह फिट रहेगें तो उनके बच्चे भी फिट रहेगें और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग पनपता है और स्वस्थ दिमाग से स्वस्थ सोच पनपती है जिससे स्वयं का व देश का विकास करना संभव होता है।