January 20, 2025

20वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के बाद भावुक हुए रोजर फेडरर

Melbourne/Alive News : स्विस स्टार रोजर फेडरर अपना छठा ऑस्ट्रेलियन ओपन और 20वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के बाद भावुक हो गए. उनकी आंखों से आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे थे. एक चैनल के अनुसार  उन्होंने इस उपलब्धि को अविश्वसनीय करार दिया. फेडरर ने पुरस्कार समारोह में कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं, यह अविश्वसनीय है. यह सपने के साकार होने जैसा है. शानदार सफर मेरे लिए जारी है.’

यह 36 वर्षीय खिलाड़ी ट्रॉफी दिए जाने के बाद भावुक हो गया और उनकी आंखों से आंसू बरसने लगे. उन्होंने कहा, ‘आप इसी के लिए जीते हो. एक दिन इन क्षणों को महसूस करने के लिए.’ इस स्टार धुरंधर ने कहा, ‘इस रात ने मुझे 2006 की याद दिला दी जब मैंने फाइनल में मार्कोस बघदातिस को हराया था. तब मेरा फाइनल तक सफर शानदार रहा था.’

उन्होंने कहा, ‘मैंने संयम बनाये रखा था और जो कुछ बोला गया, उसके बाद मैं काफी राहत महसूस कर रहा था. मुझे लगता है कि आज भी मुझे ऐसा ही लगा, तभी मैं बोल नहीं सका.’ इस खिताबी जीत के बावजूद वह राफेल नडाल के बाद रैंकिंग में दूसरे नंबर पर बने रहेंगे, जबकि मारिन सिलिक करियर की सर्वश्रेष्ठ तीसरी रैंकिंग पर पहुंच जाएंगे.

सिलिच 2014 यूएस ओपन के बाद दूसरे खिताब की कोशिश में जुटे थे. उन्होंने कहा, ‘फाइनल तक पहुंचना शानदार सफर था. यह मेरी जिंदगी के सबसे अच्छे दो हफ्ते हो सकते हैं, लेकिन रोजर ने 5वें सेट में शानदार खेल दिखाया. फेडरर ने खिताबी मुकाबले में क्रोएशिया के मारिन सिलिच को 6-2, 7-6, 6-3, 3-6, 6-1 से मात दी. स्विस खिलाड़ी को अपना छठा ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने के लिए तीन घंटे तीन मिनट का समय लगा. इसके साथ ही फेडरर अपना खिताब बचाने में सफल रहे. फेडरर ने पिछले साल राफेल नडाल को मात देकर यह खिताब अपने नाम किया था.