November 17, 2024

छठी से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को सिखाई जाएगी रोबोटिक्स व कोडिंग

Education /Alive News: छठी से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए अब रोबोटिक क्लास व कोडिंग भी उपलब्ध कराइ जाएगी। बता दें कि जिले के आठ संस्कृति स्कूलो में रोबोटिक्स की लर्निंग्स समग्र शिक्षा विभाग द्वारा शुरू करा दी गई है। बताया जा रहा है कि प्रतिदिन एक से दो घंटे लर्निंग रोबोटिक्स बनाने की गतिविधिया सिखाई जाएगी। जानकारी के मुताबिक तीन स्तरों पर रोबोट बनाना सिखाया जायेगा। साथ ही रोबोट बनाने के किट रोबोटिक्स डिवाइसर्स की और से दी जाएगी।

कोडिंग से विद्यार्थी वेबसाइट बना सकेंगे। जो विद्यार्थी गणित, अंग्रेजी विषयों और कंप्यूटरों में गहरी रुचि रखते हैं वाे अंकगणितीय बौद्धिक विकास के साथ ही गेम, एप्लीकेशन आदि भी बना सकेंगे। ये ट्रेनिंग 25 दिन मास्टर ट्रेनर द्वारा दी जाएगी। जिसकी माॅनिटरिंग डीपीसी ऑफिस से की जाएगी।

एपीसी रमेश चहल ने बताया कि विद्यार्थी डिजिटल के दौर में बौद्धिक क्षमता बढ़ाने के लिए कंप्यूटर की दुनिया में आगे बढ़ सकें, इसलिए समग्र शिक्षा विभाग द्वारा ये ट्रेनिंग गुरुवार से शुरू करा दी गई है। जिसके तहत स्कूलों के 30-30 विद्यार्थियों को कोडिंग व रोबोटिक्स करना सिखाया जा रहा है। 25 दिनों में विद्यार्थियों को रोजाना 1 से 2 घंटे कोडिंग का कोर्स कराया जाएगा। जिसका कंटेंट ऑनलाइन टीचर को दिया जाएगा।

जिले के इन स्कूलाें में चल रही है ट्रेनिंग
राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल, तहसील कैंप
राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल, किशनपुरा
राजकीय गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल, माॅडल टाउन
राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल, समालखा
राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल, काबड़ी
राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल, राजाखेड़ी
राजकीय माध्यमिक सीनियर सेकंडरी स्कूल, मतलाैडा
राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल, उग्राखेड़ी