January 23, 2025

चाकू की नोक पर की दुकानदार से लूट, आरोपी शिकंजे में

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मोहित निवासी गांव झाड़सेतली थाना सेक्टर 58 और सचिन निवासी गांव दयालपुर थाना सदर बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद के रुप में हुई है। आरोपी नशे के आदी है। जो नशे की पूर्ती के लिए वारदातों को अंजाम देते है।

पुलिस टीम ने बताया कि उपरोक्त आरोपियो ने 30 जून की रात को थाना सदर बल्लबगढ़ के अधिकारीक क्षेत्र साहूपुरा से एक दुकान खुलवा कर दुकानदार पर चाकू से वार करके 7000 रुपया नकद व एक मोबाइल फोन छीनने की घटना को अंजाम दिया था।

जिस घटना की शिकायत पर थाना सदर बल्लबगढ़ में छिनने की धारओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी थी। आरोपियों को गुप्त सूत्रों की सूचना पर फरीदाबाद से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपियो से एक बटनदार चाकू एवं एक मोबाईल फोन बरामद किया है।
दोनो आरोपियों को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।