January 23, 2025

सीवर ओवरफ्लो से सड़कें हुई कीचड़ के तालाब में तब्दील

Faridabad/Alive News: सेक्टर 23 में सफाई ना होने के कारण सीवर ओवरफ्लो हो रहे है। जिसके कारण स्थानीय लोगों का चलना तक दुस्वार हो रहा है। मार्किट एरिया होने के कारण अफ ब्लॉक में तमाम दुकाने है। लेकिन गली में कीचड़ भरे होने के कारण कोई भी ग्राहक दुकानों पर नहीं आ रहा है जिसके कारण दुकानदारों को आर्थिक रूप से भारी परेशानी झेलनी पड़ रहीं है। सीवर ओवरफ्लो की कई बार शिकायत दी जा चुकी है। लेकिन कोई भी स्थायी प्रबंध नहीं किया जा रहा है।

वार्ड न. 3 संजय कॉलोनी अफ ब्लॉक में पिछले 2 महीनो से सीवर ओवरफ्लो हो रहा है। ओवरफ्लो होने के कारण सड़को पर कीचड़ का तालाब बह रहा है। जिससे स्थानीय लोगो को काफी परेशान हो रही है। बच्चों का गली में खेलना तो दूर की बात है। बल्कि गली से पैदल निकलना भी किसी पहाड़ चढ़ने कम नहीं है। इसके अलावा कई बार स्कूल जाते-आते समय बच्चे कीचड़ में गिर कर चोटिल भी हो चुके है। पूर्व पार्षद जय शंकर गिरी का कहना है कि अक्स ई एन ओपी कर्दम को कई बार इस समस्या से रूबरू कराया जा चूका है लेकिन वो सिर्फ पानी निकलने के लिए टैंकर भेज देते है जिससे हालत ज्यों के त्यों रहते है। सीवर की सफाई करने के लिए कहा जाता है तो कोई सुनवाई नहीं होती है।

क्या कहना है स्थानीय निवासियों का
स्थानीय निवासी परवीन जिसकी अफ ब्लॉक किराने की दूकान है और सड़क पर कीचड़ भरे रहने के कारण कोई भी ग्राहक उनकी दूकान पर नहीं आ रहा है जिसके कारण 15 दिनों से अपनी दुकान बंद की हुई है।

स्थानीय निवासी कमला का कहना है कि कीचड़ होने के कारण मच्छरों की संख्या अधिक हो चुकी है। जिससे लोग बीमार हो रहे है। सड़क पर कीचड़ भरे होने के कारण लोग डॉक्टर के पास भी नहीं जा पा रहे है। हालत बहुत बुरे हो चुके है इसका जल्द ही कोई स्थायी समाधान किया जाये।

क्या कहना है अधिकारी का

हमारे पास अभी संजय कॉलोनी सेक्टर 23 एफ ब्लॉक की कोई समस्या नहीं आई है। यदि कोई शिकायत आती है तो उस पर काम किया जाएगा।

-ओपी कर्दम, एक्स ई एन/ नगर निगम फरीदाबाद