Faridabad/Alive News: शहरी विकास सलाहकार डी एस ढेसी की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय के सभागार कक्ष में जेवर व दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे और एफएनजी संबंधी सड़क परियोजना पर उपायुक्त विक्रम सिंह और संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
शहरी विकास सलाहकार डी एस ढेसी ने बताया कि एफएनजी परियोजना के अनुसार फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद और गुरुग्राम को सीधे कनेक्ट करने के लिए एक सीधी सड़क बनाई जानी है, जिससे गुरुग्राम से फरीदाबाद होते हुए नोएडा, ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद आना-जाना आसान हो जाएगा। वर्तमान समय में अगर कोई फरीदाबाद से नोएडा जाना चाहता है, तो उसे दिल्ली के कालिंदी कुंज से होते हुए नोएडा में प्रवेश करना होता है। इस रूट पर जाम की स्थिति के कारण यात्रा पूरी करने में अधिक समय लग रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा यमुना नदी पर नए पुल को बनाने के मंजूर दे दी है इसके साथ ही एफएनजी एक्सप्रेस-वे जो कि लगभग 10 किमी हरियाणा में और लगभग इतना ही यूपी का भाग है।
उन्होंने मीटिंग एफएमडीए सीईओ श्यामल मिश्रा, डीसी विक्रम सिंह के अलावा अन्य आला अधिकारियों के साथ इस संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह भी देखा जाए नोएडा जाने के लिए मुंबई एक्सप्रेस वे और जेवर एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल करना कितना कारगर है। उन्होंने कहा कि एफएनजी की सार्थकता के लिए हर प्रकार की स्टडी व रिपोर्ट का सही आकलन व अध्ययन करना आवश्यक है। इसके लिए ट्रैफिक सर्वे के साथ ही फरीदाबाद मोबिलिटी प्लान की स्टडी जरूरी है। इसी तरह एनसीआर कमेटी की ओर से एफएनसी की जरूरत को लेकर की गई टिप्पणी भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कालिंदी कुंज पर लगने वाले जाम से मुक्ति के लिए यह परियोजना महत्वपूर्ण है। अधिकारियों ने इस पर सहमति जताते हुए कहा कि इस दिशा में अधिक डेटा स्टडी कर क्रियान्वयन के प्रयास तेज किए जाएंगे। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जेवर एयरपोर्ट से यमुना और युमना से केजीपी पर जो काम चल रहा है उनको समयानुसार पूरा कर लें। छांयसा से फरीदाबाद आने वाली सड़क का भी सुधार सही ढंग से करें।
बैठक में एफएमडीए, बीएंडआर और पीडब्ल्यूडी सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।