January 23, 2025

राजकीय महाविद्यालय में किया गया सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित

Faridabad/Alive News : शनिवार को सेक्टर-16 स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एमके गुप्ता ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्राओं को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियम की पूर्ण जानकारी होने के साथ नियमों के प्रति जागरूक भी होना चाहिए। जब भी कोई विद्यार्थी वाहन चलायें, अपने वाहन की गति पर पूर्ण नियंत्रण रखे, हेल्मेट लगा कर चलें और यातायात के मियमों का पालन करें।कार्यक्रम के तहत सभी छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. हरीश शर्मा, डॉ. प्रतिभा चौहान, डॉ. लीना शर्मा, डॉ. विमल, डॉ. शशि कुमार, डॉ. चारू मिड्ढा उपस्थित रहे।