Faridabad/Alive News : एन.आई. टी. स्थित राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नम्बर 3 फरीदाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ( एन.एस.एस. युनिट ) के सहयोग से विद्यालय के सभी छात्रों ने बढचढ कर भाग लिया।
राष्ट्रीय सेवा योजना फरीदाबाद के जिला संयोजक सुशील कण्वा ने बताया कि आज सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत ट्रैफिक ताऊ उप निरीक्षिक वीरेंदर सिंह ने छात्रों को सम्बोधित कर बताया कि किस प्रकार एक एन.एस.एस. स्वयंसेवक और अन्य छात्र सड़क सुरक्षा के लिए यातायात के नियम और कानून का पालन कर सकता है। और देश में हो रही सड़क दुर्घटनाओ में कमी ला सकता है।
ट्रैफिक ताऊ सहायक उप निरीक्षिक वीरेंदर सिंह ने बच्चो को सड़क यातायात नियमो को पालन करने हेतु एक संकल्प और प्रतिज्ञा भी करवाई कि एन.एस.एस.स्वयंसेवक बिना लाइसेन्स, बिना हेलमेट के वहाँ नही चलाएंगे और लाल बत्ती का सम्मान करेंगे।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी आजीवन सदस्य सरदार देवेंदर सिंह ने भी बच्चो को सम्बोधित किया और छात्रों को सड़क सुरक्षा के लिए यातायात के नियम ना पालन करने के कारण देश में होने वाली दुर्घटनाओ के बारे विस्तार से बताया । इस अवसर पर ट्रैफिक ताऊ सहायक उप निरीक्षिक वीरेंदर सिंह, स्कूल प्रिंसिपल सुरेन्द्र मदान, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के लाइफ मेंबर दर्शन भाटिया ने भी बच्चों को सड़क सुरक्षा सम्बधी जानकारी जानकारी दी ।
राष्ट्रीय सेवा योजना फरीदाबाद के जिला संयोजक सुशील कण्वा ने कहा कि स्वयंसेवकों ने रैली में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। दोपहर की पारी में डॉक्टर पवन गुप्ता ने तम्बाकू, गुटखा, धूम्रपान से होने वाली भयंकर बीमारी कैंसर के बारे बताकर छात्रों को जागरूक किया | डॉक्टर गुप्ता ने बताया की समय रहते अगर कैंसर का पता लग जाता है तो मरीज को आसानी से ठीक किया जा सकता है | उन्होंने कैंसर के शुरुवाती लक्षण भी बताये |