Faridabad/Alive News: फरीदाबाद के वार्ड 9 नंगला एन्क्लेव पार्ट 2 में प्रिंस स्कूल की सीमेंटेड सड़क का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है, जिससे कि लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
दरअसल, लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण का काम अगस्त माह में शुरू किया गया था। निवर्तमान विधायक नीरज शर्मा ने विधानसभा चुनाव से पहले सीमेंटिड सड़क का उद्घाटन कर काम शुरू कराया था, लेकिन तीन महीने बीतने के बाद भी ठेकेदार ने काम पूरा नहीं किया है। अधिकारियों की अनदेखी का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
इसके अलावा आश्रम को जाने वाली सड़क पर खुदाई कर मिट्टी निकाल ली है, जिससे की मुख्य सड़क से अधूरी पड़ी सड़क 3 से 5 फीट नीचे चली गई है। ऐसे आए दिन सड़क पर नाले का पानी ओवरफ्लो होता है और सड़क पर गंदा पानी जमा हो रहा है। वार्ड में जलभराव की स्थिति पैदा हो रही है। इससे नागरिकों को आवागमन करने में असुविधा हो रही है।
क्या कहना है लोगों का
प्रिंस स्कूल की सीमेंटेड सड़क का निर्माण कार्य अधर में लटका होने की वजह से स्कूल से आवागमन करने वाले बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
-मुकेश शर्मा, स्थानीय निवासी नगला एनक्लेव पार्ट- 2
तीन महीने से सड़क का काम अधर में लटका होने के बाद भी अधिकारी बेलगाम है। विकास कार्य के नाम पर अधिकारी केवल खानापूर्ति कर रहे हैं।
-मंगल सेन गोला, स्थानीय निवासी नगला एन्क्लेव पार्ट- 2
आश्रम को जाने वाली सड़क पर खुदाई कर मजदूरों ने मिट्टी निकाल ली है जिससे कि रास्ते पर नाले का पानी जमा हो जाता है और जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती है और स्कूल जाने वाले बच्चों को नाले के गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है।
-सरोज चौहान, स्थानीय निवासी नगला एन्क्लेव पार्ट -2
क्या कहना है अधिकारी का
एनजीटी के आदेशों के कारण सड़क के निर्माण कार्य कर रोक लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि सड़क का निर्माण कार्य लेट होने होने का कारण यह है कि सीवर का वर्क ऑर्डर पहले ही पास चुका था जिसके कारण सड़क का निर्माण कार्य अपनी तक पूरा नहीं हुआ है।
-पद्म भूषण, एक्सईएन नगर निगम अधिकारी।