January 25, 2025

बसंतपुर और शिव एनक्लेव में सड़क निर्माण का कार्य शुरू

Faridabad/Alive News: तिगांव विधान सभा क्षेत्र की बसंतपुर कॉलोनी और शिव एनक्लेव में विधायक राजेश नागर ने लाखों की लागत से बनने वाली सडक़ का निर्माण कार्य शुरु कर दिया है।

विधायक राजेश नागर ने कहा कि उनके तिगांव विधानसभा क्षेत्र की सभी कॉलोनियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारा कर्तव्य है। जिसके लिए वह निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में सभी कॉलोनियों को नियमित कर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी सरकार है जो वादा करती है उसे पूरा करती है। नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी कच्ची कॉलोनियों को वैध करने का जो वादा किया था उसे हाल ही में पूरा कर दिया है। जिससे कॉलोनियों में विकास कार्य बिना रुकावट के तेजी से पूरे होने शुरू हो गए हैं।

इस अवसर पर विधायक राजेश नागर ने बताया कि बसंतपुर कॉलोनी के ब्लॉक सी और शिव एनक्लेव में आज सडक़ों का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया है जिससे लोगों को बहुत राहत मिलेगी। नागर ने बताया कि मनोहर लाल के आशीर्वाद से विकास कार्य तेजी से जारी हैं। पूरी विधानसभा में कहीं न कहीं विकास कार्य जारी हैं। जिनका लाभ भी लोगों को मिल रहा है। वहीं सरकारी योजनाओं का लाभ भी जनता को बिना भेदभाव के प्राप्त हो रहा है। हमारी सरकार हर व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है।