December 24, 2024

सीईओ जिला परिषद ने की मनरेगा के विकास कार्यों की समीक्षा

Faridabad/Alive News: सीईओ जिला परिषद आशिमा सांगवान की अध्यक्षता में सोमवार को मनरेगा के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।सीईओ जिला परिषद ने सभी कार्यों को समयानुसार गुणवत्ता के साथ करने के आदेश दिए।

सीईओ जिला परिषद आशिमा सांगवान ने निर्देश दिए कि सभी विभागों द्वारा करवाए जाने वाले कार्यो में मनरेगा स्कीम को सम्मिलित किया जाए तथा नए कार्यो में मजदूरी का घटक मनरेगा श्रमिको से करवायें। जिससे मनरेगा मजदूरो को रोजगाार मिल सके। इसके अलावा सीईओ जिला परिषद सांगवान ने निर्देश दिए है कि सभी विभाग मनरेगा कन्वर्जेन्स के साथ करवाए जाने वाले कार्यो की सूची 10 दिन के अन्दर सीईओ जिला परिषद कार्यालय में भेजे।

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी श्रुती , खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी अजीत सिंह, उपमण्डल अभियंता पंचायती राज हरेन्द्र सिंह, जिला खेल अधिकारी देवेन्द्र सिंह, उपमण्डल अभियंता सिचाई विभाग अरविन्द शर्मा, डिप्टी डीईच सतीश चन्द्र, वन विभाग से संदीप कुमार, उपमण्डल अभियंता मार्किटिंग बोर्ड सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।