December 27, 2024

मॉडर्न स्कूल में भूतपूर्व छात्रों के लिए आयोजित किया गया मिलन समारोह

Faridabad/Alive News : सेक्टर 17 स्थित मॉडर्न स्कूल ने 26 जनवरी को अपने भूतपूर्व छात्रों का एक मिलन समारोह संयोजित किया । इस समारोह में 1986 से 2018 सत्र तक के छात्रों को आमंत्रित किया गया था।

इस अवसर पर लगभग 400 छात्रों ने सपरिवार पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर आए हुए समस्त छात्र-छात्राओं का  विद्यालय के द्वार पर तिलक तथा शॉल उढ़ाकर सम्मान किया गया। विद्यालय ने इस अवसर पर अपने भूतपूर्व अध्यापकों को भी आमंत्रित किया। इस अवसर पर स्कूल की भूतपूर्व छात्रा रीना बत्रा ने कविता के माध्यम से अपने भावों को व्यक्त किया। स्कूल के छात्रावास के छात्रों ने भी सुन्दर गीत प्रस्तुत कर के सभी का स्कूल आगमन पर हार्दिक स्वागत किया

इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल नीलिमा जैन ने अपने संबोधन में कहा कि इस सम्मेलन का उद्देश्य भूतपूर्व छात्रों को अपनी पुराने दिनों में लौटाने तथा स्कूल के साथ उनके संबंध को और प्रगाढ बनाना है। आज स्कूल में आए हुए समस्त छात्र छात्राओं का हार्दिक धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने हमारे इस प्रयास को सफल बनाने में पूरा सहयोग दिया है और मुझे आशा है ये सभी छात्र छात्राएं सदैव स्कूल के साथ जुड़े रहेंगे! विद्यालय ने सभी के मनोरंजन हेतु “ रागा राकर्स” बैंड के गायक गायिकाओं को विशेष रूप से आमन्त्रित किया था समारोह के अंत में सभी छात्रों को स्मृति चिह्न स्वरूप फोटो फ्रैम भेंट किया गया।