December 28, 2024

इस सप्ताह के अंत तक घोषित हो सकते है 10वीं और 12वीं की टर्म 1 परीक्षाओं के नतीजे, पढ़िए

New Delhi/Alive News: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन यानि सीबीएसई द्वारा सेकेंड्र और हायर सेकेंड्री कक्षाओं की इस बार दो चरणों में बोर्ड परीक्षाओं के पहले चरण यानि टर्म 1 परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा इस सप्ताह के अंत की जा सकती है। हालांकि, बोर्ड की तरफ से आधिकारिक तौर पर सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट 2022 की तारीख साझा नहीं की गयी है, लेकिन बोर्ड के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर प्रकाशित रिपोर्ट्स के अनुसार, सीबीएसई 10वीं टर्म 1 रिजल्ट 2022 और सीबीएसई 12वीं टर्म 1 रिजल्ट 2022 को जल्द ही घोषित किया जा सकता है।

बता दें कि सीबीएसई द्वारा महामारी के चलते कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन चरणों में किये जाने की घोषणा के बाद पहले चरण को नवंबर-दिसंबर 2021 को दौरान विभिन्न निर्धारित तारीखों पर किया गया था। इसके बाद से दोनो ही कक्षाओं के स्टूडेंट्स सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट 2022 का इंतजार कर रहे हैं और बोर्ड द्वारा रिजल्ट की तारीख को लेकर आधिकारिक तौर पर सूचना जारी न होने से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने परेशानी साझा कर रहे हैं।

टर्म 1 परीक्षाओं के विषयवार अंक होंगे जारी
सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट 2022 की इंतजार करे छात्र-छात्राओं को ध्यान देना चाहिए बोर्ड द्वारा किसी भी स्टूडेंट को टर्म 1 परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर पास या फेल घोषित नहीं किया जाएगा। सीबीएसई 10वीं, 12वीं टर्म 1 रिजल्ट 2022 के अंतर्गत स्टूडेंट सिर्फ विषयवार प्राप्तांक जान सकेंगे। अंतिम परिणामों की घोषणा सीबीएसई द्वारा टर्म 2 के आयोजन और मूल्यांकन के बाद दोनो टर्म के कुल अंकों के आधार पर की जाएगी। ऐसे में स्टूडेंट्स को सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट 2022 को लेकर परेशान होने के बजाय 26 अप्रैल 2022 से शुरू होने वाली टर्म 2 परीक्षाओं की तैयारी में जुट जाना चाहिए।