Faridabad/Alive News : सैक्टर 31, स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल का कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। रितु गुरहिया 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर, यश बंसल 93 प्रतिशत अंक प्राप्त करके दूसरे स्थान पर व 92.2 प्रतिशत अंक लेकर राकेश चौहान तीसरे स्थान पर रहा। इसके अतिरिक्त वैशाली बर्नवाल ने 91.4 प्रतिशत, श्वेता मिश्रा ने 91.2 प्रतिशत, रिया सिंह ने 91 प्रतिशत, रेनू 90.2 प्रतिशत और प्रियांशी चौहान ने 90 प्रतिशत अंक हासिल करके स्कूल की शान बढ़ाई।
वहीं अर्थशास़्त्र में यश बंसल ने 99 प्रतिशत, रेनु ने 98 प्रतिशत, वैशाली बर्नवाल ने 95 प्रतिशत, रानाजॉय दत्ता ने 95 प्रतिशत, राकेश चौहान ने 95 प्रतिशत, लता जौशी ने 95 प्रतिशत, कनिष्का बिष्ठ ने 95 प्रतिशत, अंजलि चौधरी ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किए। अकाउंटैंसी विषय में अंजलि चौधरी ने 95 प्रतिशत, कनिष्का बिष्ठ ने 95 प्रतिशत, लता जौशी ने 95 प्रतिशत, लक्ष्मी चौहान ने 95 प्रतिशत, रानाजॉय दत्ता ने 95 प्रतिशत, यश बंसल ने 95 प्रतिशत, राकेश चौहान ने 93 प्रतिशत और रेनु ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। बिजनेस स्टडिस में भावना अग्रवाल ने 95 प्रतिशत, लता जोशी ने 95 प्रतिशत, प्रियंका चौहान ने 95 प्रतिशत, राकेश चौहान ने 95 प्रतिशत, रानाजॉय दत्ता ने 95 प्रतिशत, रेनु ने 95 प्रतिशत, रिया सिंह ने 95 प्रतिशत, शिल्पा सरकार ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
स्कूल के 66 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्कूल को चार चाँद लगा दिए। विद्यालय की प्रधानाचार्या शशी बाला और निर्देशक उमंग मलिक ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और भविष्य में और अच्छे परिणाम के लिए उत्साहित किया।