January 25, 2025

तरुण स्कूल का बाहरवीं कक्षा का रिजल्ट रहा सराहनीय

Faridabad/Alive News : पल्ला स्थित तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल का बारहवीं सी बी एस ई बोर्ड का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा हैं। स्कूल की ओर से 128 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिनमे  से  80 विद्यार्थियों ने मैरिट लिस्ट में नाम दर्ज कराया। साथ ही 40  विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करके बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण की और स्कूल के साथ साथ अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया।

निताई बेरा ने 95 प्रतिशत,  ज्योति नेगी 93 प्रतिशत दीपाली नेगी  92.4 प्रतिशत, आयुष्मान सैनी 92.4 प्रतिशत,  दीपाली नेगी 92.4 प्रतिशत  गौरव शर्मा 92.4 प्रतिशत  अम्बिका पाल 92 प्रतिशत, अम्बिका पाल 92 प्रतिशत, सचिन 91.8 प्रतिशत सचिन 91.8 प्रतिशत, आदेश सिंह 90 प्रतिशत , बाल कृष्ण रंजन 90 प्रतिशत, तिलक पंडित 89.6 प्रतिशत  और अर्पित ने 89.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया हैं। साथ ही अन्य विद्यार्थियों ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।

प्रधानाचार्या जी ने विद्यार्थियों की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी और साथ ही सभी बच्चो को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्हें बताया कि बच्चो की कठिन मेहनत और अच्छे मार्गदर्शन की वजह से उन्हें सफलता देखने को मिली।