New Delhi/Alive News : राजस्थान बोर्ड किसी भी वक्त आठवीं कक्षा के नतीजे घोषित करेगा। इसी बीच संभावना जताई जा रही है कि राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Board of Secondary Education, Rajasthan) जल्द ही मैट्रिक और इंटर रिजल्ट का भी एलान कर देगा। हालांकि, कब तक नतीजे जारी होने की सटीक डेट और टाइम का बोर्ड की ओर से कोई एलान नहीं किया गया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नतीजे जल्द जारी होने की संभावना है।
इस तरह से मेंशन होगी डिटेल्स
विधार्थी का नाम, परीक्षा का नाम, रोल नंबर, विषयों, पिता का नाम, मां का नाम, स्कूल के नाम, विषयवार अंक, कुल मार्क, ग्रेड, प्रतिशत सुरक्षित, परिणाम की स्थिति।
राजस्थान बोर्ड ने 10वीं के रिजल्ट को SMS से भी चेक करने की दी है सुविधा
राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम की जांच SMS से करने के लिए विद्यार्थियों को इस प्रारूप में- RESULT{space} RAJ10{space} ROLL NUMBER और इसे 56263 पर एसएमएस भेजना होगा।
12वीं साइंस रिजल्ट SMS से भी कर सकेंगे चेक
राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं साइंस रिजल्ट की जांच करने के लिए विद्यार्थियों को इस प्रारूप में – RJ12S{Space}ROLL NUMBER और इसे 5676750/56263 पर एक मैसेज सेंड करना होगा।
ऐसा रहा था पिछले साल का परिणाम
पिछले साल यानी कि 2022 में राजस्थान कक्षा 10 का परिणाम 13 जून को घोषित किया गया था। वहीं, आरबीएसई कक्षा 12 का परिणाम 1 जून को घोषित किया गया था। पिछले साल, आरबीएसई कक्षा 12 कला, विज्ञान और वाणिज्य स्ट्रीम का उत्तीर्ण प्रतिशत क्रमशः 96.33%, 96.53 और 97.53% रहा था। वहीं, 10वीं कक्षा में छात्रों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 82.89% रहा है।