Faridabad/Alive News: आज वीरवार को एसडीएम कार्यालय बल्लभगढ़ में एसडीएम त्रिलोक चंद की अध्यक्षता में बैठक हुई। एसडीएम त्रिलोक चंद ने गांव गढ़खेड़ा में ग्रामीणों की समस्याओं के निवारण के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विपणन बोर्ड, पशु पालन एवं डेयरी, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, राजस्व विभाग, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला प्रशासन द्वारा गांव गढ़खेड़ा में खुला दरबार लगाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। आपकों बता दें शनिवार सायं जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी अपने पूरे दलबल के साथ खुले दरबार में गढ़खेड़ा ग्राम में रात्रि प्रवास के लिए पहुंचेंगे और जिस विभाग से संबंधित जो भी लोगों की शिकायत होगी उसका मौके पर ही समाधान किया जाएगा।
बैठक में एसएमओ डॉ. विजय सिंह, कृषि अधिकार लक्ष्मण सिंह, सचिव ऋषि कुमार, सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी संजय कुमार, पशु पालन एवं डेयरी विभाग से डॉ. विनोद दिया, रघुवीर सिंह, गीता, पुष्पा रानी सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया।