November 20, 2024

थैलेसीमिया जागरूकता पर विशेष योगदान के लिए डॉ. एम. पी. सिंह को सम्मान

Faridabad/Alive News : फरीदाबाद डोनर्स क्लब के संस्थापक उमेश अरोड़ा और महावीर इंटरनेशनल सोसाइटी के चेयरमैन अजीत पटवा के संयुक्त तत्वाधान में रोको थैलीसीमिया पर गुडगांवा स्थित आर्टेमिस हॉस्पिटल में नेशनल सेमिनार व प्रतिभा सम्मान समारोह किया गया।

इस अवसर पर डॉ. एम. पी. सिंह को सम्मानित किया गया। डॉ. एम. पी. सिंह काफी लंबे समय से महावीर इंटरनेशनल सोसाइटी और फरीदाबाद डोनर्स क्लब के साथ मिलकर “रोको थैलेसीमिया” विषय पर काम कर रहे है। डॉ. एमपी सिंह रेड क्रॉस सोसाइटी और सेंट जॉन एंबुलेंस एसोसिएशन के आजीवन सदस्य है और सेंट जॉन एंबुलेंस एसोसिएशन की तरफ से प्रार्थमिक सहायता के अधिकृत लेक्चरर भी है।

इस अवसर पर कर्नल मनजिंदर संधू मेडिकल डायरेक्टर आर्टेमिस हॉस्पिटल वीर एस के जैन आईपीएस इंटरनेशनल वाइस प्रेसिडेंट, गुडगांव रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव श्यामसुंदर, प्रसिद्ध उद्योगपति एम के जैन, सीएस प्रवीण राका व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर ब्रिगेडियर अनिल खेत्रपाल डिप्टी मेडिकल डायरेक्टर आर्टेमिस अस्पताल, डॉक्टर जे एस अरोड़ा थैलीसीमियालार्जेस्ट, डॉक्टर गौरव खारिया सीनियर कंसल्टेंट, डॉक्टर पवन कुमार सिंह बोन मैरो ट्रांसप्लांट कंसलटेंट, मिस्टर महेश त्रिवेदी गुजरात रेड क्रॉस, थिंक फाउंडेशन मुंबई से मिस्टर विनय सेठी आदि को सम्मानित किया गया।