December 26, 2024

कबड्डी खिलाड़ी अजय शास्त्री का शहरवासियों ने किया स्वागत

Faridabad/Alive News : हाल ही श्रीलंका से कबड्डी का टेस्ट मैच खेलकर लौटी भारतीय कबड्डी टीम के खिलाड़ी अजय शास्त्री का फरीदाबाद के एन.एच.तीन स्थित बाल्मीकि मंदिर परिसर में शहर की आधा दर्जन धार्मिक-सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्वागत किया गया। गौरतलब है कि विगत दिनों श्रीलंका में आयोजित अन्र्तराष्ट्रीय कबड्डी टेस्ट मैच में भारतीय कबड्डी टीम कोच वी.एस.चपराना के नेतृत्व में गई थी। श्रीलंका के कोलंबिया, सीताहरली, कैंडी आदि शहरों में करीबन चार मैच हुए थे।

जिसमें भारतीय टीम ने चारों मैचों में विजय प्राप्त कर गोल्ड मैडल जीते। कोच वी.एस.चपराना ने बताया कि सभी खिलाडिय़ों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। जिस कारण टीम ने विजय प्राप्त कर भारत का नाम श्रीलंका में रोशन किया। बीती रात कबड्डी खिलाड़ी अजय शास्त्री का अपने निवास स्थान पहुंचे पर शहर की आधा दर्जन से अधिक संस्थाओं के पदाधिकारियों के अलावा प्रदेश की मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर मुकेश शर्मा, पूर्व डिप्टी मेयर राजेन्द्र भामला, निर्वतमान पार्षद योगेश ढींगड़ा, सर्व कर्मचारी संघ, हरियाणा के डिप्टी जरनल सचिव सुभाष लाम्बा, विरेन्द्र डंगवाल, धर्मसिंह नरवत आदि ने नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के प्रधान नरेश शास्त्री के पुत्र एवं भारतीय कबड्डी टीम के खिलाड़ी अजय का फूल-मालाओं व राष्ट्रीय ध्वज देकर सम्मानित किया।

वहीं दूसरी ओर बाल्मीकि बिरादरी के सरदार चौ. सितारा पहलवान, हरियाणा बाल्मीकि महासभा के प्रधान लीलू राम भगवाना, रजक समाज के प्रधान धर्मपाल अग्रवाल, नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के नेता जयपाल हंस, सुनील चिन्डालिया, बलवीर सिंह बालगुहेर, गुरचरण खाण्डिया, आदि धर्म समाज के जिला प्रमुख महेश चौहान, अनिल चिन्डालिया, सीवरमैन यूनियन के प्रधान सुभाष फेंटमार, राजू मंडोतिया, ताराचंद, आदि अम्बेडक़र समाज के जिला प्रधान अनूप चिंडालिया, गांधी कालोनी के प्रधान दलीप बहोत, बलूर कांगड़ा, दो नम्बर बस्ती से दर्शन सिंह सोया, दलीप चिन्डालिया, श्रीपाल, इन्द्र, नवादा गांव से बेदी छजलाना, चौ.रामबल आदि ने अजय का फूल-मालाओं से स्वागत किया।