January 24, 2025

ऑपरेशन स्माइल के तहत चाय के खोखे पर काम करते 6 बच्चों को किया रेस्क्यू

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए धौज थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सतीश कुमार व उनकी टीम ने ऑपरेशन स्माइल के तहत ढाबे व चाय के खोखे पर काम करने वाले 6 बच्चों को रेस्क्यू करने का सराहनीय कार्य किया है। और साथ ही बच्चों के माता- पिता को बच्चों को स्कूल में पढ़ने के लिए भी प्रोत्साहित भी किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा छोटे बच्चों को मजदूरी व अन्य कार्यों से मुक्ति दिलवाकर स्कूल भेजने के लिए चलाए गए ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत धौज पुलिस द्वारा छह छोटे बच्चों को ढाबे पर काम करते हुए रेस्क्यू किया गया है। पुलिस टीम एरिया में ढाबों व चाय के खोखो पर चेकिंग कर रही थी जहां पर उन्हें छह छोटे बच्चे काम करते हुए दिखाई दिए।

पुलिस ने ढाबा मालिक से पूछताछ की और उनके माता-पिता को बुलाकर उन्हें समझाया कि यह बच्चों के पढ़ने की उम्र है ना की कार्य करने की। बच्चों और उनके परिजनों के काउंसलिंग करवाई गई जिसमें बच्चों को स्कूल भेजकर उन्हें अच्छी शिक्षा प्रदान करने की हिदायत दी गई। इसके साथ ही ढाबा में संचालकों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस द्वारा सड़क पर भीख मांगने वाले या ढाबों पर कार्य करने वाले बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए चलाई गई मुहिम के तहत उन्हें एक नया रास्ता दिखाकर उनके भविष्य को उज्जवल बनाने का फरीदाबाद पुलिस द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है और वह भविष्य में भी इसी प्रकार कार्य करती रहेगी।