Faridabad/Alive News : धौज स्थित हेरिटेज ग्लोबल स्कूल में गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। समारोह का आरंभ राष्ट्रध्वज फहराकर किया गया। जिसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुआ। इसमें समूह गान, समूह नृत्य, भाषण, रोल प्ले, वाद विवाद प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम शामिल थे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केंद्र था ‘रोल प्ले’।
छोटे से बच्चे सार्थक(कक्षा 3) ने अपने रौबीली भाषण से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। रोंगटे खड़े करने वाले इस भाषण ने सभी को शहीद भगत सिंह की याद दिला दी।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती राखी वर्मा ने अपने भाषण में गणतंत्र का मतलब समझाते हुए छात्रों को उनके अधिकारों तथा कर्तव्यों के बारे में बताया। बच्चों ने भी उनकी बात को ध्यान पूर्वक सुना तथा एक अच्छा और जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रण लिया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।