December 22, 2024

शक्ति विद्या निकेतन स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह की रही धूम

Faridabad/Alive News: एनआईटी-3 स्थित शक्ति विधा निकेतन स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रमों में सभी विद्यार्थियों ने “सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा” गीत पर डांस किया और देश भक्ति से ओतप्रोत गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी।

स्कूल के चेयरमैन टी. आर शर्मा ने सभी बच्चों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र को देश के विकास में काम आना चाहिए ताकि भारत देश का विकास हो सके।

स्कूल की प्रिंसिपल राजबाला शर्मा ने छात्रों को गणतंत्र दिवस के बारे में बताया और कहा कि प्रत्येक छात्र को देश का सम्मान करना चाहिए। यदि किसी भी छात्र को रास्ते में झंडा दिखाई दे तो उसका सम्मान करें। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर पुनीत शर्मा सहित अध्यापक और क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।