January 24, 2025

धौज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

Faridabad/Alive News: धौज के गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में प्रधानाचार्या मीनाक्षी दहिया की अध्यक्षता में मनाया गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर गांव धौज से सरपंच साजिद हुसैन ने ध्वजारोहण किया।

74 वें गणतंत्र दिवस समारोह में विद्यालय के बच्चों ने बड़ी भव्यतापूर्ण सांस्कृतिक व देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर धौज गांव के सरपंच साजिद हुसैन ने कहा कि आज आज़ादी के 74 वें गणतंत्र दिवस को महापुरुषों से प्रेरणा लेनी चाहिए।

कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए स्कूल की प्रधानाचार्या मीनाक्षी दहिया ने कहा कि सभी बच्चे अपने इतिहास को कभी न भूलें, वह शहीदों को नमन करें और उनसे सीखें राष्ट्रीय सर्वोपरि है।

कार्यक्रम में अलका, सुधीर कुमार, अश्वनी कुमार, हरीश कुमार, दिनेश कुमार तथा महेश भड़ाना ने अनुशासन नियंत्रण में अपनी भूमिका निभाई और बच्चों को अनुशासन की भूमिका बताई ।