December 28, 2024

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

Faridabad/Alive News: श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।  विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राज नेहरू ने तिरंगा झंडा फहराया। इस दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

कुलपति डॉ. राज नेहरू ने कहा कि भारत विश्व का महान लोकतंत्र है, लेकिन हमें यह गौरव बहुत बलिदानों के बाद मिला है। इसलिए देश के प्रत्येक नागरिक को अपने गणतंत्र की प्रतिष्ठा और शक्ति के लिए संकल्पित रहना चाहिए। हमें राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर काम करना चाहिए। हमें उन बलिदानियों को भी याद रखना चाहिए, जिनकी बदौलत हम आज खुली हवा में सांस लेकर अधिकारों की बात करने में सक्षम हुए हैं। 

इस अवसर पर अकादमिक अधिष्ठाता प्रोफेसर आर एस राठौड़, प्रोफेसर निर्मल सिंह, प्रोफेसर आशीष श्रीवास्तव, प्रोफेसर एके वाटल, प्रोफेसर जॉय कुरियाकोजे, प्रोफेसर ऊषा बत्रा, डॉ. संजय राठौर, डॉ. मनी कंवर, डॉ. श्रुति गुप्ता, डॉ. सविता शर्मा, उप कुलसचिव डॉ. ललित शर्मा, ओएसडी संजीव तायल और पीयूष चतुर्वेदी सहित अन्य मौजूद रहे।