January 23, 2025

बल्लभगढ़ सोहना टोल रोड़ का मरम्मत कार्य शुरू, लोगो को जाम से मिलेगी निजात

Faridabad/Alive News : बल्लभगढ़ सोहना टोल रोड़ का मरम्मत कार्य आज से शुरू हो गया है। टोल रोड़ को लेकर विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि इस सड़क पर लोगो को टोल टैक्स देने के बाद भी कोई सुविधा नही मिल रही थी। जिसके बाद विधायक नीरज शर्मा ने यह मुद्दा विधानसभा सत्र में उठाया था।

जिस पर उपमुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए जिम्मेदार विभाग के अधिकारी को जल्द सड़क की मरम्मत करने का आदेश दिए। जिसके बाद नगर निगम ने लोक निर्माण विभाग से अनुमति लेकर गौछि नाले से लेकर सरूरपुर तक सड़क का मरम्मत कार्य शुरू करवा दिया है।

बता दें, कि 11 अक्टूबर 2021 को ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में बल्लभगढ सोहना टोल रोड की जर्जर हालत के बारे में एक परिवारवाद की सुनवाई थी। जिस पर उपमुख्यमंत्री ने सुनवाई करते हुए नगर निगम आयुक्त को आदेश दिए गए थे कि नगर निगम उक्त सड़क के निर्माण के लिए राशि उपलब्ध करांए। इस कार्य के लिए एससी लोक निर्माण विभाग गुरूग्राम को आदेश दिए कि निर्धारित समय सीमा अनुसार निविदा पूरी करने के बाद सड़क का निर्माण कार्य महीने के अन्त तक शुरू करवा दिया जाए। इसके साथ ही एससी लोक निर्माण विभाग गुरूग्राम, उपायुक्त और आयुक्त नगर निगम फरीदाबाद के साथ समन्वय बैठक कर मामले को सुलझाऐंगे। उक्त सडक से पानी की निकासी के कार्य के लिए रिलाईन्स को आदेश दिए थे कि इसके लिए सरकार से दस्ती अनुमति लेकर 15 दिन के अन्दर-2 इसको करवाए जिसके उपरांत अध्यक्ष महोदय द्धारा इस परिवादवाद को लम्बित रखने के आदेश दिए गए।