January 4, 2025

जिला परामर्शदात्री समिति का हुआ पुनर्गठन

Palwal/Alive News: उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा की अध्यक्षता में गत 27 अप्रैल 2021 को आयोजित संकट समन्वय समिति की बैठक के दौरान जारी निर्देशों की अनुपालना में कोविड-19 के लिए जिला परामर्शदात्री समिति का पुनर्गठन किया गया है। जिसमें लगभग 17 सदस्यों को शामिल किया गया है।

जिला परामर्शदात्री समिति के सदस्यों में सांसद, पलवल, होडल, हथीन, पृथला के विधायक, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, जिला नगर आयुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त, जिला परिषद के अध्यक्ष, एसडीएम पलवल, होडल, हथीन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, नगराधीश, नगर परिषद पलवल, होडल व नगर पालिका हथीन के अध्यक्ष, जिला राजस्व अधिकारी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक, औषधि नियंत्रण अधिकारी शामिल हैं। यह समिति कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करने और स्थिति के बेहतर प्रबंधन के लिए रणनीतियों की योजना बनाने के लिए हर 2-3 दिन में बैठक करेगी।