Faridabad/Alive News: एनआईटी पांच नंबर स्थित सब्जी मंडी में स्थानीय दुकानदारों द्वारा सार्वजनिक शौचालय का नवीनीकरण कर उद्घाटन किया गया। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि समाजसेवी परविंदर राजपाल के अथक प्रयासों से यह कार्य संपन्न हो पाया।
इस मौके पर बातचीत के दौरान यह बताया कि नगर निगम अधिकारियों से कई दौर की बातचीत के बाद यह काम स्थानीय दुकानदारों की मदद से पूरा हो पाया।उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012-31 मार्च को इस शौचालय का निर्माण कार्य पूरा हुआ था जिसके बाद नगर निगम के द्वारा रख रखाव नहीं होने के चलते धीरे-धीरे यह टॉयलेट खंडहर में तब्दील हो गया और इस पर ताला जड़ दिया गया। जिसके चलते सब्जी मंडी व नजदीक की मार्किट में कोई भी टॉयलेट न होने के कारण जहां दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
जिला टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट संदीप सेठी ने पहुंचकर कहा कि सरकार के लिए बहुत ही बेहतरीन आय का स्त्रोत मार्केट होने के बावजूद यहां पर बुनियादी सुविधाओं का अभाव रहा है और मार्केट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने मिलजुलकर खासकर महिलाओं की परेशानी को देखते हुए मिलजुल कर सराहनीय कार्य किया है। इसी के चलते स्थानीय दुकानदारों ने नगर निगम से परमिशन लेकर इस शौचालय का नवीनीकरण किया। जिसमें करीब दो लाख रूपये से ज्यादा का खर्च आया। स्थानीय दुकानदारों ने बाजार में हनुमान चालीस व गुरू जी का पाठ करके किया।
स्थानीय लोगों ने कहा कि जब प्रशासन और नगर निगम द्वारा इस शौचालय की सुध नहीं ली गयी तो उन्होंने खुद इसे सुधारने का बीड़ा हाथ में उठाया है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नरेश वर्मा, दीपक गुप्ता, दीपक कुमार, संदीप गेरा, बंटी चावला, वर्जित वधवा, देवेंद्र सिंह मखीजा, देवेंद्र अरोड़ा, हरप्रीत सिंह खालसा, नीतू वाधवा, संदीप गर्ग आदि दुकानदारों की मौजूदगी में कहा कि इसकी व्यवस्था बनी रहे इसके लिए यहां कर्मचारी भी रखे गए है।
वहीं इस्तेमाल करने वालों से शुल्क भी लिया जाएगा, जिससे इस शौचालय की मेंटेनेंस अच्छे से हो सके। उन्होंने लोगों से भी अपील की है की वह इसे साफ- सुथरा रखने में सहयोग दें। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यह बहुत अच्छी पहल स्थानीय दुकानदारों द्वारा कही गई।