January 24, 2025

डेढ़ करोड़ का रैनीवेल बूस्टर…. देगा मीठा पानी

Faridabad/Alive News : लोगों को बेहतर पेयजलापूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से फरीदाबाद नगर निगम द्वारा स्थानीय सैक्टर-48 में लगभग डेढ़ करोड़ रूपये की लागत से बनाए गए रैनीवैल बूस्टर का उद्घाटन आज केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री एवं फरीदाबाद के संासद कृष्णपाल गुर्जर ने बतौर मुख्यातिथि रिबन काटकर व बटन दबाकर किया।

इस मौके पर बडख़ल हलके की विधायक सीमा त्रिखा, नगर निगम के वरिष्ठ उप महापौर देवेन्द्र चैधरी व सम्बन्धित वार्ड नम्बर-17 के पार्षद विकास भारद्वाज प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस बूस्टर के शुरू होते ही सैक्टर-48 के अलावा इसी सैक्टर की हाउसिंग बोर्ड कालोनी तथा एसजीएम नगर की कुल लगभग दो लाख लोगों की आबादी को निर्बाध, बेहतर, स्वच्छ एवं मीठे जल की आपूर्ति शुरू हो गई है।

कृष्णपाल गुर्जर ने इस मौके पर उपस्थित क्षेत्र के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज केन्द्र में मोदी व प्रदेश में मनोहर के नेतृत्व वाली सरकारें लोगों को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं अच्छे तरीके से मुहैया कराकर उनके दुख तकलीफ समाप्त करने में जुटी हुई हैं। गत कांगे्रस की सरकारों ने लोगों को बहकाने व भ्रमित करने का काम किया जिससे समस्याओं का अम्बार लग गया।

त्रिखा ने मंत्री गुर्जर का स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए लोगों को आश्वस्त किया कि जल्द ही सभी सी एम अनाउंसमैन्ट्स के अलावा निर्माणाधीन विकास कार्य पूरे हो जायेंगे। इस अवसर पर निगम पार्षद मनोज नासवा व संदीप भारद्वाज भाजपा नेता हरदयाल मदान, रमन जेटली, अमित आहूजा, बिशम्बर भाटिया, कर्मवीर बैसला, सुनील भड़ाना (टम्पू) चन्दन नागर, महासिंह मलिक व कंची लाल, नगर निगम के अधीक्षण अभियन्ता रमेश बंसल, कार्यकारी अभियन्ता प्रीतम चन्द, एसडीओ खेमचंद व नरेश त्यागी, जेई संदीप व रामअवतार सहित कई अन्य सम्बन्धित अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।