December 26, 2024

स्वदेशी दिवस समारोह में राजीव दीक्षित को किया याद

Faridabad/Alive News : कालाधन भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन के आधार स्तम्भ स्वदेशी के प्रेरणापुंज अमर शहीद भाई राजीव दीक्षित के जन्म दिवस व पुण्यतिथि के अवसर पर स्वदेशी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का आरम्भ भाई राजीव दीक्षित की स्मृति में यज्ञ से हुवा।

समारोह के मुख्यातिथि जगदीश चन्द्र बसु इंजिनयरिंग कॉलेज एसोसिएटप्रोफेसर निरंजन मंगला ने भाई राजीव दीक्षित को उनके जन्मदिन व पुण्यतिथि के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित कर समारोह में उपस्थित स्वदेशी रक्षको को सम्बोधित किया।

संगठन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा कर उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर स्वदेशी रक्षको ने उत्साह के साथ गोष्ठी में स्वदेशी से स्वावलम्बी भारत पर व्यापक चिंतन मंथन किया एवम पुन: भारत को भारतियता के आधार पर स्थापित करने का संकल्प लिया।

इस अवसर राजीव दीक्षित स्वदेशी रक्षक संघ के अध्यक्ष महेश जेरिया ने उपस्थित अतिथियों का सम्मान किया। फरीदाबाद के सभी स्वदेशी रक्षक साथी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर बाजरे की खचडी व देशी गौमाता के दूध से निर्मित स्वदेशी प्रसाद का वितरण किया गया ।