January 24, 2025

हर धर्म, हर मजहब आपस में प्यार से रहने का देता है संदेश : अमन गोयल

Faridabad/Alive News : उद्योग मन्त्राी विपुल गोयल जी के भतीजे अमन गोयल ने आज ईद के पावन पर्व पर मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच जाकर रैली में शामिल हुए ओर आपसी भाईचारे का संदेश दिया। अमन गोयल ने कहा कि हर धर्म, हर मजहब आपस में प्यार से रहने का संदेश देता है। उन्होने इस पावन पर्व पर मुस्लिम भाईयों को गले लगाकर बधाई दी ओर कहा कि हम एक ही परिवार के सदस्य है तथा इस तरह के कार्यक्रम में आकर उन्हे अपने परिवार के मध्य आने जैसी अनुभूति हो रही है।
46
इससे पहले मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों ने अमन गोयल का उनके कार्यक्रम में पहुॅचने पर फूल मालाओं से स्वागत कर मान-सम्मान दिया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष जितेन्द्र चैधरी, सचिन ठाकुर, वैभव घई, इकबाल इलाहाबादी, रिजवान हुसैन, लुकमाम हुसैन, नीरज मावई, लखबीर सिंह लखा आदि उपस्थित थे।