April 4, 2025

खेतों में सोलर पैनल कनेक्शन के लिए इंतजार कर रहे किसानों को राहत

Faridabad/Alive News: डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा के तहत जिला फरीदाबाद के किसानों के लिए 3 एच.पी, 5 एच.पी, 7.5 एच.पी व 10 एच.पी सोलर ऊर्जा पम्प 75 प्रतिशत अनुदान पर लगवाने हेतू हरियाणा सरकार के सरलपोर्टल saralharyana.gov.in पर 23 अक्टूबर से 7 नवंबर 2023 तक अपना आवेदन कर सकते है। लेकिन जिन किसानों ने 23 जून 2023 से 12 जुलाई 2023 के दौरान आवेदन किया था उन्हें आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इन किसानों को फिर से लाभार्थी हिस्सा जमा कराने का मौका दिया जाएगा । इसके अतिरिक्त बिजली आधारित कनैक्शन के मौजूदा आवेदकों को सौर ऊर्जा पम्प के कनैक्शन के लिए प्राथमिकता दी जाएगी, बशर्तै उनको अपने मौजूदा बिजली कनैक्शन का समर्पण करना होगा। इस वर्ष के लक्षित लाभार्थियों का चयन परिवार की वार्षिक आय व भूमि धारण के आधार पर किया जाएगा।

एडीसी आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि ऑनलाईन आवेदन करने के लिए सभी किसानों को आवश्यक दस्तावेज जैसे परिवार पहचान पत्र, आवेदक के नाम पर बिजली आधारित पम्प न हों, आवेदक के नाम पर कृषि भूमि की जमाबन्दी/फर्द होना आवश्यक है । किसान अपने खेत में सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली जैसे टपका, फव्वारा सिंचाई या भूमिगत पाईप लाईन स्थापित हो या पम्प लगाने से पहले स्थापित कर लेगें (प्रमाण पत्र/शपथ पत्र), अपलोड करना अति आवश्यक है। हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण के सर्वेक्षण के अनुसार उन गांवों में जहां भूजल स्तर 100 फीट से नीचे चला गया है सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली की स्थापना अनिवार्य है, अन्य को भूमिगत पाईप लाइन या सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को लगाना अनिवार्य होगा।

धान उगाने वाले किसान जिनके क्षेत्र में रिपोर्ट के आधार पर भूजल स्तर 40 मीटर से नीचे गिर गया है वह किसान इस योजना के पात्र नहीं है। किसान अपने ऑनलाईन आवेदन में सोलर पम्प की क्षमता अनुसार लाभार्थी हिस्सा जैसे 3 एच.पी डी.सी सरफेस मोनोब्लाॅक, 3 एच.पी डी.सी सबमर्सिबल, 3 एच.पी ए.सी सबमर्सिबल, 5 एच.पी डी.सी सरफेस मोनोब्लाॅक, 5 एच.पी डी.सी सबमर्सिबल, 5 एच.पी ए.सी सबमर्सिबल 7.5 एच.पी डी.सी, 7.5 एच.पी डी.सी सबमर्सिबल, 7.5 एच.पी ए.सी सबमर्सिबल तथा 10 एच.पी डी.सी सरफेस मोनोब्लाॅक, 10 एच.पी डी.सी सबमर्सिबल और 10 एच.पी ए.सी सबमर्सिबल हैं।

चयनित लाभार्थी को (www.pmkusum.hareda.gov.in) पर जाकर सरकार द्वारा सूचीबद्ध कम्पनी का चयन करके लाभार्थी हिस्सा जमा करवा सकेंगे, जिसकी सूचना आपको पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर प्राप्त होगी। सोलर वाटर पम्पिगं सिस्टम से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए जिले के किसान किसी भी कार्य दिवस पर कार्यालय अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी, फरीदाबाद (ADC-cum-CPO, Faridabad) कमरा नंबर- 403 में संपर्क कर सकते है ।