Faridabad/Alive News: जिले में रुक रुककर हुई बरसात जहां किसानों के लिए वरदान साबित हुई। शुक्रवार को क्षेत्र के कई गांव में ओलावृष्टि के कारण किसानों के माथे पर लकीरें साफ देखी गई। ओलावृष्टि के कारण गेहूं की फसलें काफी प्रभावित देखी गई। किसानों ने बताया कि ओलावृष्टि के कारण काफी एकड़ में गेहूं की फसल खराब हो गई है। ओलावृष्टि के कारण शुक्रवार को ठंड का असर भी अधिक देखा गया।
फतेहाबाद के लघु सचिवालय, बडोपल, भिरडाना, धांगड़, सालमखेड़ा सहित आसपास क्षेत्रों में भारी ओलावृष्टि हुई। गांव धांगड़ मैं सड़कों पर ओलावृष्टि के कारण सड़क सफेद बन गई। ओलावृष्टि के कारण सब्जियों पर भी काफी असर देखने को मिला। दूसरी और जिन किसानों ने सब्जी की फसल की बुवाई की है, उनको भी पाले से बचाने के लिए अतिरिक्त प्रबंध नहीं करने पड़ेंगे।
वहीं बारिश से बाजारों व गलियों में कीचड़ हो गया, जिससे लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। बरसात के कारण बाजारों में रौनक गायब रही, क्योंकि बरसात के चलते लोग खरीदारी करने बाजारों में नहीं आए। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिन इसी प्रकार बारिश होने का अनुमान है।