January 20, 2025

छात्रों को मिली राहत, पीजी मेडिकल पाठ्यक्रमों के कट-ऑफ अंक कम करने की मिली मंजूरी

New Delhi/Alive News : केंद्र सरकार ने सोमवार को पीजी मेडिकल पाठ्यक्रमों में 2022-23 के लिए प्रवेश के लिए कट-ऑफ अंक कम करने की मंजूरी दे दी है, जबकि इसके अभा पिछले शैक्षणिक सत्र के लिए आयोजित पीजी काउंसलिंग में बड़ी संख्या में सीटें खाली रह गई थीं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कट ऑफ अंक में सभी श्रेणियों में 25 फीसदी की कटौती की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) की सिफारिशों के आधार पर लिया गया है। पिछले सत्र में मुख्य रूप से प्री और पैरा क्लीनिकल विषयों में करीब 1400 सीटें खाली रही थीं।

मिली जानकारी के अनुसार जहां पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल सीटें प्रीमियम हैं, वहीं 2022-23 के लिए पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश के लिए कट-ऑफ को सभी श्रेणियों में 23 से 25 फीसदी कम करने का निर्णय किया गया है। इससे पहले 14 अक्तूबर को हुई एक बैठक में, एनएमसी ने 2022 के लिए स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए योग्यता प्रतिशत में कमी की सिफारिश की थी।