January 22, 2025

राहत: हरियाणा में बीते 24 घंटे में आए 11637 मामले, 15728 स्वस्थ घोषित

Chandigarh/Alive News: प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है। मामलों में गिरावट राहत की खबर है। मंगलवार को हरियाणा में 11,637 नए केस आए और 15,728 लोगों ने कोरोना को मात दिया। प्रदेश के 16 जिलों में पहली बार संक्रमण के नए केसों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या अधिक है। रिकवरी दर सोमवार के मुकाबले 81 से बढ़कर 82.05 प्रतिशत हो गई। मंगलवार को संक्रमण दर भी घटकर 21 प्रतिशत आ गई है। हालांकि औसत संक्रमण दर 8.07 प्रतिशत है।

दरसअल, बीते 24 घंटे में रोहतक में 18, महेंद्रगढ़ में 16, करनाल में 14, गुरुग्राम में 13, हिसार में 12, भिवानी में 10, अंबाला में 9, फरीदाबाद-जींद में 8-8, पंचकूला-चरखी दादरी में 6-6, कुरुक्षेत्र में 5, सोनीपत, यमुनानगर व फतेहाबाद में 3-3, सिरसा में 2, पानीपत- झज्जर में 4-4 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में वर्तमान में एक्टिव केस 1,08,997 हो गए हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना से 144 मरीजों की मौत हुई है।

इसके साथ ही आपको बता दे कि प्रदेश में विभिन्न मेडिकल कॉलेजों, सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में कुल 11,914 ऑक्सीजन बेड और 4,706 आईसीयू बेड की व्यवस्था है। प्रदेश में 9,523 कोरोना मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 4,187 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।