January 20, 2025

‘गॉड सेक्‍स और ट्रूथ’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़

New Delhi/Alive News :  सनी लियोनी के बाद अब अमरीकी पोर्न इंडस्‍ट्री का एक और बड़ा नाम मिया मालकोवा बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहा है. एक चैनल के अनुसार फिल्‍ममेकर रामगोपाल वर्मा बहुत ही जल्द मिया मालकोवा को अपनी फिल्‍म से दर्शकों के सामने ला रहे हैं और इस फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. मंगलवार सुबह इस फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसे खुद राम गोपाल वर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

इस प्रोजेक्‍ट का ट्रेलर शेयर करते हुए राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट किया, ‘यह हैं ‘गॉड सेक्‍स और ट्रूथ’ का ट्रेलर, जिसमें मिया मालकोवा नजर आएंगी. यह मजेदार फिल्‍म गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को सुबह 9 बजे रिलीज होगी.’

अपने इस प्रोजेक्‍ट के बारे में आरजीवी ने फेसबुक पर एक लंबा-चौड़ा पोस्‍ट लिखा है. उन्‍होंने लिखा है, ‘गॉड, सेक्‍स ऐंड ट्रूथ’ न तो कई फिल्‍म है, न शॉर्ट फिल्‍म और न कोई सीरीज… यह मिया मालकोवा के सेक्‍स के बारे में अपनी बात रखने और यह उनके लिए कितना जरूरी है, इस बारे में है. मैं एक व्‍यक्ति और फिल्‍ममेकर दोनों के तौर पर गॉड, सेक्‍स और ट्रूथ के भीतर की भीतरी परत को वास्‍तविक रूप से प्रस्‍तुत करने में विश्‍वास रखता हूं.’