January 7, 2025

जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस तारीख से करें आवेदन

New Delhi/Alive News : जेईई एडवांस्ड की परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू हो चुके हैं साथ ही इस परीक्षा के लिए सचेडूले भी जारी कर दिया गया है।बता दें कि इच्छुक उम्मीदवार जेईई की अधिकारक वेबसाइट पर अपना आवेदन कर सकते हैं।

जेईई एडवांस 2024 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 21 अप्रैल 2024 से शुरू होगी। जबकि आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल, 2024 को शाम 5 बजे समाप्त होगी। पंजीकृत उम्मीदवारों द्वारा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 06 मई, 2024 तक है। एडमिट कार्ड 17 मई को जारी किया जाएगा और 26 मई, 2024 तक डाउनलोड किया जा सकता है। जेईई एडवांस 2024 परीक्षा 26 मई को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पेपर I सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT) 2024 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 9 जून से शुरू होगा और 10 जून, 2024 को समाप्त होगा। एएटी परीक्षा 12 जून को एक ही पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। परिणाम 15 जून 2024 को घोषित किए जाएंगे।