January 23, 2025

इग्नू में दाखिले के लिए 10 फरवरी तक कराएं पंजीकरण

Chandigarh/Alive News: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी इग्नू में शैक्षणिक सत्र 2320 के तहत जनवरी सत्र में दाखिले के लिए 10 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोर और ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम में स्नातक और स्नातकोत्तर प्रोग्राम में दाखिले के लिए सभी छात्रों को पंजीकरण करना अनिवार्य है।

विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार इग्नू में आगामी शैक्षणिक सत्र में स्नातक और स्नातकोत्तर प्रोग्राम के अलावा सर्टिफिकेट कोर्स डिप्लोमा में पढ़ाई का मौका उपलब्ध है। नौकरी पेशा काम धंधा करने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग मोड में से 1% डिग्री प्रोग्राम में पढ़ाई का विकल्प चुन सकते हैं। छात्रों को सबसे पहले इग्नू की वेबसाइट पर जाकर दाखिला पोर्टल पर पहले अपना पंजीकरण कराना होगा।

इसके आधार पर आगे भी ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड से स्नातक स्नातकोत्तर प्रोग्राम में पढ़ाई का विकल्प चुन सकते हैं। इग्नू में 3 भाषाओं में पीजी डिप्लोमा कोर्स लॉन्च किया गया है वहीं विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला की अंतिम तिथि 31 जनवरी से बढ़ाकर 10 फरवरी 2023 कर दी गई है।

पंजीकरण के दौरान छात्रों को अपना मोबाइल नंबर ईमेल आईडी लिखना अनिवार्य होगा। इसी पर विश्वविद्यालय की ओर से सभी जरूरी जानकारियां भेजी जाएंगी। यदि छात्र ने पहले से पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा रखा होगा तो उसे अपना नाम और पासवर्ड डालकर ओपन करना होगा। इसके बाद छात्र को अपना कोर्स डिग्री का नाम या प्रोग्राम चुनना होगा।