January 17, 2025

प्रादेशिक निदेशक ने जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की गतिविधियों का लिया जायजा

Faridabad/Alive News: अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस सोसायटी के प्रादेशिक निदेशक एलेकजंडर मैथ्यू एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी राष्ट्रीय शाखा के उप निदेशक एन के सिंह ने अन्तर्राष्ट्रीय रेडक्रॉस सोसायटी के कन्ट्री कलस्टर के प्रमुख उदया कुमार रीगमी के साथ आज जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा उपायुक्त जितेंद्र यादव के दिशा निर्देशन मे संचालित की जा रही सभी प्रकार की गतिविधियों का अवलोकन करने के उद्देश्य से जिला रेडक्रॉस सोसायटी का दौरा किया।

इस मौके पर भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा के महासचिव डी आर शर्मा मुख्य रुप से उपस्थित थे। हरियाणा राज्य शाखा के महासचिव डी आर शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस सोसायटी के प्रादेशिक निदेशक एलेकजंडर मैथ्यू, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी राष्ट्रीय शाखा के उप निदेशक एन के सिहं, अन्तर्राष्ट्रीय रेडक्रॉस सोसायटी के कन्टी कलस्टर के प्रमुख उदया कुमार रीगमी का स्वागत करने के उपरांत उनको विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

जिला रेडक्रॉस सोसायटी के प्रधान एवं जिला के उपायुक्त जितेन्द्र यादव के कुशल मार्ग दर्शन में सभी प्रकार की जन कल्याणकारी सेवाओं का संचालन सफलता पूर्वक कर रही है। अन्तर्राष्ट्रिय रेडक्रॉस सोसायटी के प्रादेशिक निदेशक एलेकजेंडर मैथ्यू और अन्य प्रतिनिधियों ने स्थानीय सैक्टर-14 मे जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा मानसिक रुप से कमजोर बच्चों हेतु चलाये जा रहे स्वास्थ्य केन्द्र, व्यावसयिक प्रशिक्षण केन्द्र, विशेष स्कूल के साथ साथ जिला रैडकास सोसायटी द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति केन्द्र को देखने के साथ साथ नचैरोथेरेपी केन्द्र का भी दौरा किया।

रेडक्रॉस द्वारा सभी गतिविधियों की प्रदर्शनी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं सह सचिव बिजेन्द्र सौरोत की देख रेख में समपन्न हुई। इस अवसर पर भारत विकास परिषद् के राष्ट्रीय सचिव राजकुमार अग्रवाल, फरीदाबाद औधोगिक सगंठन के कार्यकारी निदेशक सतीश भाटिया, राजस्थान एशोसियेशन के मधुसूधन लड्डा, प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र के डा सीपी यादव, धर्मेन्द्र सिंह भी मुख्य रुप से उपस्थित थी।