November 24, 2024

निजी स्कूलों की समस्या को लेकर हरियाणा फेड़रेशन ऑफ प्राईवेट स्कूल एसो. के पदाधिकारियों ने शिक्षा विभाग के चेयरमैन से की मुलाकात

Faridabad/Alive News : निजी स्कूलों की एक वर्ष ओर अस्थाई मान्यता को एक्सटेंड़ करने, 8वीं कक्षा बोर्ड और बार-बार स्कूल बंद करने की मांग को लेकर हरियाणा फेड़रेशन ऑफ प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल कुलभूषण शर्मा के नेतृत्व में चंडीगढ़ में हरियाणा शिक्षा विभाग के चेयरमैन से मुलाकात की।

हरियाणा फेड़रेशन ऑफ प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष कुलभूषण शर्मा के नेतृत्व में फेडरेशन के फरीदाबाद से नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष विमल कुमार पाल और जनरल सेक्रेटरी प्रदीप, डॉ. सुनील और पुरषोत्तम ने हरियाणा शिक्षा विभाग के चेयरमैन जगबीर सिंह को बुके भेंट कर निजी स्कूलों की समस्या से अवगत कराया।

इसके अलावा विमल पाल ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से भी मुलाकात की और बताया कि विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षाएं सिर पर है। ऐसे में पोर्टल के सुचारु रुप से कार्य ना करने से विद्यार्थियों का बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन नही हो पा रहा।

हालांकि, संबधित मामले को लेकर हरियाणा शिक्षा विभाग के चेयरमैन ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जिन निजी स्कूलों के पांचवीं तक के विद्यार्थी बिना रजिस्ट्रेशन के रह गए हैं, उनका समाधान जल्द किया जाएगा।

इसके अलावा अब तक जिन निजी स्कलों ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, उनके लिए पोर्टल फिर से खोल दिए जाऐंगे और अस्थायी मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को शीघ्र साल की एक्सटेंशन दिलाई जाएगी।