January 13, 2025

बसेलवा कॉलोनी पार्क का नवीनीकरण कार्य शुरू

Faridabad/Alive News : बसेलवा कॉलोनी, ट्यूबलेव नंबर-2 पार्क के नवीनीकरण के कार्य का शुभारंभ युवा भाजपा नेता अमन गोयल की मौजूदगी में भाजपा मंडल अध्यक्ष ओल्ड फरीदाबाद प्रवीण चौधरी ने नारियल फोडक़र किया। गौरतलब है कि निगम द्वारा 2 लाख रुपए से पार्क का सौंदर्यीकरण करवाया जाएगा। गोयल का क्षेत्रवासियों ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया।

गोयल ने कहा कि कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का प्रयास है कि शहर के सभी पार्क सुंदर स्वच्छ बने रहे। इसके लिए जन भागीदारी की आवश्यकता है। इस पार्क में लोगों के बैठने के लिए नई बैंच लगने के साथ साथ चार दिवारी आदि पार्क के नए सिरे से सौंदर्यीकरण करने का काम शुरू किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह पार्क क्षेत्र के लोगों विशेषकर बच्चों के लिए काफी फायदेमंद रहेगा। उन्होंने बताया कि इस पार्क के बेहतर ढंग से नवीनीकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को मंत्री विपुल गोयल द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए है। इस मौके पर मनीष राघव, नरेंदर गर्ग, देवेंद्र, हरि कृष्ण चौहान, राव महेंद्र, मोहित गर्ग, नवीन भाटी, रविंदर बैसला आदि मौके पर मौजूद थे ।