New Delhi/Alive News: 10वीं और आईटीआई पास करके नौकरी की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है। इस नौकरी में सैलरी भी दस-बीस हजार नहीं, 81000 रुपये तक मिलेगी। सरकारी बिजली कंपनी में असिस्टेंट लाइनमैन की 2500 वैकेंसी है। इस भर्ती के लिए फॉर्म 26 दिसंबर से भरा जाएगा। अप्लाई करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2014 है. लाइनमैन के पद पर यह बंपर भर्ती पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निकली है. इसके लिए इसके लिए ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट www.pspcl.in पर जाकर करना है।
यह वायरमैन/इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में आईटीआई किए हुए युवाओं के लिए असिस्टेंट लाइनमैन के पद भर्ती होकर शानदार सैलरी पाने का अच्छा मौका है। पीएसपीसीएल असिस्टेट लाइनमैन भर्ती 2024 की सेलेक्शन में एक ऑनलाइन टेस्ट और और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन की प्रक्रिया शामिल है। दोनों प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में होगी।
असिस्टेंट लाइनमैन पद के लिए अप्लीकेशन फीस जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 1200 रुपये है। जबकि एससी/एसटी और दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अप्लीकेशन फीस 750 रुपये है फॉर्म भरते समय अप्लीकेशन फीस के साथ 18% जीएसटी + बैंक चार्ज भी पे करना होगा।
असिस्टेंट लाइनमैन पद के लिए 10वीं पास होने के साथ वायरमैन या इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए। उम्र की बात करें तो यह 18 से 37 साल के बीच होनी चाहिए। एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में 5 साल और दिव्यांग को 10 साल की छूट मिलेगी।