February 27, 2025

पढ़िए किस रेसलर्स की हुई थी पैंट गीली

Sports Desk :  अंडरटेकर से लेकर जॉन सीना और नताल्या जैसे स्टार रेसलर्स की लाइफ में कुछ ऐसा हो चुका है, जिसे वो शायद ही कभी याद रखना चाहें। अपनी हरकतों या कभी हादसों के कारण ये रेसलर्स सरेआम शर्मासार हो चुके हैं। कम ही लोग जानते होंगे कि एक मैच के दौरान फीमेल रेसलर नताल्या की पैंट गीली हो गई थी।

फाइट के दौरान हो गई थी टॉयलेट

19

– मार्च, 2015 में एक मैच के दौरान रेसलर नताल्या के साथ शर्मनाक हादसा हुआ था। तब नाओमी के खिलाफ फाइट के दौरान ही उनकी पैंट गीली हो गई थी।
– हालांकि, उन्होंने बहुत जल्द ही चीजें संभाल लीं और रिंग से बाहर चली गई थीं। बवाजूद इसके ये मोमेंट कैमरे में कैद हो गया था।