January 24, 2025

कपिल शर्मा शो के कलाकार छोड़ रहे शो पढ़िए , खबर में कितनी सच्चाई

टीवी के मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के कई सीजन आए और चले गए, लेकिन इसे लेकर हर बार जो कॉन्ट्रोवर्सी होती है वो इस बार भी कायम है। हर बार ये शो लोगों को एंटरटेन करने के साथ उन्हें कुछ मसाला भी देकर जाता है। इस शो में अकसर स्टारकास्ट को लेकर विवाद सामने आता है। अब तक इस शो में कई मशहूर चेहरे ऑडियंस को हंसाने आए और कई बड़े नामों ने इस शो को बीच में ही अलविदा कह दिया।

वहीं, इन दिनों ‘द कपिल शर्मा शो’ एक बार फिर एक कॉमेडियन के शो छोड़ने की खबरों के चलते सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि कॉमेडियन और एक्टर सिद्धार्थ सागर भी शो छोड़ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ सागर की फीस बढ़ाने की डिमांड पर राजी नहीं हुए और इसलिए अब एक्टर ने शो छोड़ने का फैसला ले लिया है। अब हर तरफ उड़ रही इन खबरों पर खुद सिद्धार्थ ने रिएक्ट किया है। आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कॉमेडियन ने सारा सच लोगों को बता ही दिया। सिद्धार्थ का कहना है कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता और ऐसी बातें कहा से उड़ रही हैं उन्हें कुछ भी अन्दाज़ा नहीं है।

‘द कपिल शर्मा’ के नए सीजन ने सितंबर में टीवी पर वापसी की है। इस दौरान इस सीजन में कपिल शर्मा के साथ शो के बाकी कलाकार तो नज़र आए लेकिन सिद्धार्थ सागर दिखाई नहीं दिए। ऐसे में सिद्धार्थ सागर के शो को अलविदा कहने की इन खबरों ने ज़ोर पकड़ लिया। मगर अब सिद्धार्थ सागर की मानें तो ये खबरे महज़ अफवाहे हैं।

कॉमेडियन ने कहा, ‘ऐसा कुछ नहीं है। ये सिर्फ फेक न्यूज है। मैंने पिछले कुछ एपिसोड्स से शूटिंग नहीं की है, लेकिन कपिल शर्मा और चैनल से बात की और उनसे अच्छे संबंध हैं।’ उन्होंने ये भी कहा कि वो कपिल शर्मा शो में फैंस का एंटरटेनमेंट करते रहेंगे और रुकेंगे नहीं। सिद्धार्थ ने सभी से उनके शो छोड़ने की फेक न्यूज पर विश्वास न करने के लिए कहा।