New Delhi/Alive News : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने घोषणा की है कि वो जल्द ही 50 और 20 रुपए के नए नोट जारी करेगा। 50 रुपए के नए नोट में दोनों नंबर पैनल में इनसेट लेटर नहीं रहेगा। इसके अलावा 20 रुपए के नोट में नंबर पैनल में L लेटर का नया फीचर होगा। RBI ने कहा कि पुराने 20 और 50 रुपए को नोट भी कानूनी रूप से मान्य होंगे। बता दें कि नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को 500-1000 के पुराने नोट बंद करने का फैसला लिया था। इसके बाद 500-2000 के नए नोट सर्कुलेशन में आए हैं। अब RBI ने 50 और 20 रुपए के नए नोट जारी करने का एलान किया है। 50-20 के नोट में नए फीचर्स…
– नोटबंदी के बाद देशभर में आ रही कैश की समस्या दूर करने के लिए RBI ने 50 और 20 रुपए के नए नोट जारी करने का फैसला लिया है।
– जल्द ही महात्मा गांधी सीरीज-2005 में 20 रुपए के नए नोट जारी किए जाएंगे।
– 20 रुपए के नोट में दोनों नंबर पैनल पर L लेटर रहेगा। इन नोटों में RBI गवर्नर उर्जित पटेल के सिग्नेचर होंगे।
– RBI के मुताबिक, “20 रुपए के नए नोटों के दूसरी तरफ प्रिटिंग ईयर 2016 रहेगा। नए नोटों में अंक बढ़ते क्रम में प्रिंट होंगे।”
– इन नोटों में बाकी सिक्युरिटी फीचर्स पुराने नोटों की तरह ही होंगे।
कैसा होगा 50 का नया नोट
– 50 रुपए के नए नोट के नंबर पैनल में भी RBI बदलाव कर रही है।
– 50 के नए नोट में दोनों नंबर पैनल में कोई इनसेट लेटर नहीं रहेगा।
– नंबर पैनल में अंक बढ़ते हुए क्रम में होंगे।
नोट बंद होने की थी अफवाह
– 500-1000 के नोट बंद होने के बाद ये अफवाह थी कि 20-50 रुपए के नोट भी बंद हो जाएंगे।
– RBI ने स्थिति साफ कर दी है और कहा कि पुराने 20 और 50 के नोट भी मान्य होंगे।
5 बड़े कदम उठाए कैश की किल्लत दूर करने के लिए
1- मैसूर प्रिंटिंग प्रेस में स्टाफ के साथ सेना के 200 जवानों ने नोटों की छपाई और सप्लाई में मदद की।
2 -एयरफोर्स ने RBI सेंटर्स पर अब तक 210 टन नई करंसी पहुंचाई।
3- IAF के C-130, C-17 और AN-32 विमानों का इस्तेमाल RBI सेंटर्स पर करंसी सप्लाई के लिए इस्तेमाल किया गया।
4 -सात दिसंबर तक RBI बैंकों में कैश फ्लो बढ़ाने पर जोर देगी। बड़े सैलरी अकाउंट वाले बैंकों को 30% तक एक्स्ट्रा कैश दिया जाएगा।
5- सर्कुलेशन में ज्यादा से ज्यादा नोट लाने के लिए अब 20 और 50 के नोट भी जारी करेगी RBI।