January 9, 2025

R.B. कॉन्वेंट स्कूल ने किया शैक्षणिक-टूर का आयोजन

Faridabad/Alive News : गाजीपुर स्थित आर.बी.कॉन्वेंट स्कूल ने एतिहासिक और धार्मिक भावना को उजागर करने हेतु शैक्षणिक-टूर का आयोजित किया। शैक्षणिक टूर के अन्तर्गत क्लास फस्र्ट से लेकर फिफथ तक के छात्रों को आगरा और मथुरा का भ्रमण कराया गया।

जिसमें छात्रों को एतिहासिक इमारतों का भ्रमण कराने और जानकारी देने के साथ ही धार्मिक भावना को उजागर करने के लिए मथुरा का विश्वविख्यात प्रेम मन्दिर के दर्शन कराए गए। इस टूर पर छात्रों ने जमकर मौज-मस्ती लेते हुए अपने बौद्धिक स्तर को बढ़ाया।

इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन महेश माधव ने कहा कि स्कूल की तरफ से समय-समय पर छात्रा का बौद्धिक स्तर बढ़ाने के लिए शैक्षणिक स्तर का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक टूर के द्वारा छात्रों को नई जानकारी मिलती है, जोकि उनके लिए जरूरी है।