December 23, 2024

रवि हत्याकांड : घर आने से मना किया तो रुमाल से गला दबाकर कर दी हत्या

Faridabad/Alive News : रवि हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और वारदात में इस्तमाल गाड़ी को बरामद कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

गौरतलब है कि मई माह में मृतक रवि (32 वर्ष) की पत्नी ने अपने पति की गुमशुदगी की शिकायत थाने में दी। पुलिस ने जिसपर मुकदमा दर्ज कर रवि की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को आरोपी संदीप (34 वर्ष) और सचिन(25 वर्ष) अनगपुर गांव के रहने वाले है वो दोनों मृतक रवि के दोस्त हैं। आरोपी संदीप मृतक रवि के घर पिछले 10 साल से आता जाता था। मृतक रवि को संदीप का घर आना जाना पसंद नही था। मृतक रवि द्वारा संदीप को घर आने से मना करने पर दोनों में झगडा हो गया था। मुख्य आरोपी संदीप ने मृतक को इसी रंजिश के चलते शराब पिलाकर अपनी गाडी में बैठा कर सुरजकुंड पाली रोड पर लेजाकर रुमाल से गला दबाकर हत्या कर दी थी।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संदीप (34 वर्ष) और सचिन (25 वर्ष) अनगपुर गांव के रहने वाले है। आरोपी संदीप और मृतक रवि दोनों ड्राइवर का काम करते थे। आरोपी सचिन अपनी दूध की डेरी पर काम करता है। क्राइम ब्रांच टीम एएसआई विजय, एएसआई कुलदीप, सिपाही अजीत की टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से मुख्य आरोपी संदीप को सेक्टर-31 से तथा आरोपी सचिन को खौरी गांव से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि करीब 2 साल पहले घर आने-जाने की बात पर झगडा हो गया था। जिसकी रंजिश के कारण आरोपियों ने हत्या को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले में हत्या की धारा को जोड दिया है। मामले में पूछताछ के लिए आरोपियो को अदालत में पेश 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। दोनों आरोपियों से मामले में पूछताछ के दौरान वारदात में प्रयोग गाड़ी बरामद की गई व मृतक रवि का आधार कार्ड अरोपी सन्दीप के घर से बरामद किया गया। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।