January 18, 2025

रावण दहन पर आसमान से बरसेगी चांदी

Faridabad/Alive News : सेक्टर-46  सामाजिक कल्याण एवं धार्मिक उत्सव समिति की ओर से 10वां दशहरा पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इसको लेकर सेक्टर-46 के सामुदायिक भवन में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में प्रधान राज बैंसला ने होने वाले दशहरा पर्व की तैयारियों का ब्यौरा दिया।

तैयारियों को लेकर प्रधान राज बैसला की अध्यक्षता में पदाधिकारियों ने पुतलों का निरीक्षण किया। प्रधान राज बैंसला ने बताया कि इस बार 10वां दशहरा बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। पिछले साल के मुकाबले इस बार रावण 70  फुट, कुंभकरण 65 फुट और मेघनाथ 60 फुट का बनेगा। वहीं इन पुतलों के जलने से पहले एक से बढ़कर एक आतिशबाजी की जाएगी।

इस बार पुतलों में आतिशबाजी इस तरह की लगाई गई है कि पुतले दहन के दौरान ऐसा एहसास होगा मानों चांदी की बरसात हो रही हो। दशहरा पर्व के अवसर पर विभिन्न खाने की स्टॉल लगाई जाएगी। भीड़ होने के कारण लोगाें की सहायता के लिए हेल्प डेस्क भी लगाया जाएगा।

इस अवसर पर आर.के. पंत, एच.एल. शर्मा, टीआर गुलानी, सोनू बैंसला, धर्मवीर खटाना, आर.के. सिक्का, विशाल, सुखपाल नागर आदि सभी लोग मौजूद थे।