February 24, 2025

अन्नोत्सव योजना के तहत गरीबों को मिलेगा राशन : उपायुक्त

Palwal/Alive News : प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत अन्नोत्सव का आयोजन 18 व 19 अगस्त को जन वितरण प्रणाली के तहत आने वाले प्रत्येक राशन डिपो पर होगा, जिसमें बीपीएल, एएवाई और प्राथमिक परिवार की श्रेणी में आने वाले सभी पात्र व्यक्तियों को थैलों में राशन दिया जाएगा। उपायुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि सरकार का प्रयास है कि हर गरीब व्यक्ति के परिवार का पालन-पोषण आसानी से हो, इसलिए इस योजना का मुख्य उद्देश्य हर गरीब व्यक्ति को राशन मुहैया करवाना है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत बीपीएल, एएवाई और प्राथमिक परिवार की श्रेणी में आने परिवार के प्रति सदस्य के हिसाब से पांच किलोग्राम गेहूं फ्री दिया जाएगा। इसके अलावा 18 व 19 अगस्त को राशन वितरण कार्य के दौरान भी प्रत्येक डिपो पर एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। राशन वितरण का कार्यक्रम कोविड-19 की गाईडलाईन की अनुपालना के साथ किया जाए तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अन्नोत्सव के दौरान केाई भी पात्र व्यक्ति राशन प्राप्त करने से वंचित नहीं रहना चाहिए।