January 23, 2025

रणदीप सुरजेवाला पर लगा ईपीएफ और ईएसआई में गड़बड़ी का आरोप, विजिलेंस ने शुरू की जांच

Chandigarh/Alive News : हरियाणा में कर्मचारियों के ईपीएफ और ईएसआई में गड़बड़ी के आरोप में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व बिजली मंत्री रणदीप सुरजेवाला व उनके समर्थक ईश्वर नैन के खिलाफ विजिलेंस जांच शुरू हो गई है। इस मामले में विजिलेंस बिजली कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण के भिवानी जिले के सुपरिंटेंडेंट को पत्र लिखकर 8 कर्मचारियों को 24 मई को जांच में शामिल होने को कहा।

मिली जानकारी के अनुसार 10 कर्मियों को 23 मई को बुलाया है। इससे पहले 18 मई को उनको जांच में शामिल होना था। लेकिन कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा। नैन ने सुरजेवाला से उसकी मुलाकात करवाई। बदले में नैन को उसे अपने टेंडर में पार्टनर बनाया। उस समय प्रदेशभर में करीब चार हजार लाइनमैन और सहायक लाइनमैन की भर्ती ठेके के तहत की गई। इन्हें न तो ईपीएफ दिया न ईएसआई। इस पर बिजली निगम ने सर्विस टैक्स चोरी और ईपीएफ, ईएसआई चोरी की शिकायत कर दी। भिवानी सहित 11 जिलों में एफआईआर दर्ज की गई। संधू ने बताया कि केवल उसे ही आरोपी बना दिया गया, जबकि अन्य किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई।