December 23, 2024

इस्कॉन मंदिर में राम मंदिर उद्घाटन समारोह बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया

Faridabad/Alive News: सेक्टर 37 इस्कॉन मंदिर में राम मंदिर उद्घाटन का स्वागत समारोह मनाने के लिए 5 दिन पहले से ही मंदिर में कीर्तन, कथा और प्रसाद वितरण के माध्यम से उत्सव शुरू कर दिया था। इसी उत्सव के अन्तर्गत आज मंदिर ने एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जिसमें राम दरबार की पालकी के साथ सैकड़ों भक्त पूरे समय कीर्तन करते हुए फरीदाबाद की सड़कों पर नृत्य करते रहे। पूरा माहौल श्री सीता राम लक्ष्मण और हनुमान की जयकार और भक्ति में डूब गया। यात्रा अशोका मेमोरियल स्कूल से शुरू हुई और मुख्य सराय बाजार, अशोका एन्क्लेव 2, सेफ्रॉन स्कूल से होते हुए इस्कॉन मंदिर सेक्टर 37 पहुंची और सभी को प्रसाद वितरित किया। फिर शाम को मंदिर में दीप उत्सव और राम कथा की गई।

मंदिर के अध्यक्ष गोपेश्वर दास ने कहा, “भगवान के भक्त न केवल अयोध्या में बल्कि पूरी दुनिया से भगवान का स्वागत
करने के लिए पूर्ण ह्रदय से उत्साह व जोश से भरे हुए हैं। सैकड़ों वर्षों के संघर्ष के बाद आखिरकार यह दिन आ गया है। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि वे राम कथा सुनकर, दर्शन करके, यात्रा में भाग लेकर और कीर्तन करके इस उत्सव के अवसर में भाग लें। इस तरह भगवान राम की कृपा प्राप्त करके अपने जीवन में खुशियाँ और आनंद लाएँ। हम सभी को आमंत्रित करते हैं, कल के कार्यक्रम के लिए सेक्टर 37 में हमारा मंदिर भी है जिसमें हम अन्य समारोहों के साथ-साथ मंदिर में लाइव स्क्रीन पर अयोध्या से उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण दिखाएंगे।”

ज्ञात हो कि अयोध्या में मौजूद इस्कॉन भक्तों की एक टीम प्रतिदिन 10 हजार लोगों को मुफ्त चिकित्सा शिविर व भोजन प्रसाद भी प्रदान कर रही है और अयोध्या में मौजूद सभी लोगों को भगवद्गीता की लाखों प्रतियां वितरित कर रही है।